यू तो हर दिन अपने आप में कुछ खास होता है और हर इंसान की जिंदगी में दिनों का अपना अलग अलग महत्व है। लेकिन पिछले दिनों हुए एक अध्ययन में सप्ताह के सात दिनों के बारें में कुछ रोचक आकड़ें सामने आए है जो अपने आप में बहुत रोचक और अलग तरह का सकेंत देने वाला है।
सोलोमन के ज्ञान के चर्चे चारों ओर थे। एक बार ईथोपिया की रानी उसकी परीक्षा लेने गई क्योंकि उसने सुन रखा था कि सोलोमन पृथ्वी पर उस समय सर्वाधिक ज्ञानी व्यक्ति हैं। रानी ने एक हाथ में नकली फूल लिए, जो बड़े कलाकारों से बनवाए गए थे और दूसरे हाथ में असली फूल लिए। नकली फूल इतने सुंदर बने थे कि असली को मात कर दें। वह दोनों फूल लेकर सोलोमन के दरबार में पहुंची।